Education world / शिक्षा जगत

टग आफ वार में बीएएलएलबी की टीम प्रथम, राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में हुआ आयोजन

जौनपुर। पद्मभूषण मेजर ध्यान चन्द जी की जयंती  (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में गुरुवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया।
यह आयोजन भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय के निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय मे किया गया। महिलाओं के टग आफ वार प्रतियोगिता में बी0 ए0 एल0 एल0 बी0 की टीम प्रथम, साइंस की टीम द्वितीय एवं बी0 फार्मा की टीम तृतीय स्थान पर रही। पुरूषों के टग आफ वार प्रतियोगिता में एम0 सी0 ए0 की टीम प्रथम, बी0 बी0 ए0 की टीम द्वितीय एवं बी0 फार्मा की टीम तृतीय स्थान पर रही।  पुरूषों के 800 मीटर दौड़ में फार्मेसी के श्याम प्रसाद यादव प्रथम एवं पंकज यादव द्वितीय एवं बी0 ए0 एल0 एल0 बी0 के सचिन तृतीय स्थान पर रहे। महिलाओं के 400 मीटर दौड़ में फार्मेसी के सोनम यादव प्रथम एवं प्रिया पाल द्वितीय एवं बी0 ए0 एल0 एल0 बी0 प्रिया मौर्या तथा खुषी मौर्या तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री अलका सिंह चौहान को भी स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए फार्मेसी संस्थान को मेजर ध्यानचन्द ट्राफी प्रदान की गई।

कार्यक्रम की शुरूआत कुलसचिव महेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय एवं परीक्षा नियन्त्रक डाॅ विनोद कुमार सिंह ने मेजर ध्यानचन्द के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रो. प्रदीप कुमार, संयोजक, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं  प्रो.अविनाश पाथर्डीकर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया।
    इस अवसर पर उप कुलसचिवगण अमृत लाल, अजीत प्रताप सिंह, डाॅ0 विवेक कुमार पाण्डेय, डाॅ0 आलोक दास, डाॅ0 राजीव कुमार, डाॅ0 दीप प्रकाश सिंह, डाॅ0 प्रवीण कुमार सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह, महामंत्री रमेश चन्द यादव, रामजी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार सिंह, सुशील प्रजापति, डाॅ0 राजेश सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, जय सिंह गहलौत, अल्का सिंह चौहान, विजय प्रकाश, भानू प्रताप शर्मा सहित खेलकूद विभाग के सभी कर्मचारी एवं जनपद के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh