एम आई पुर्वांचल पब्लिक इण्टर कालेज के छात्रों का सर्वोत्तम रहा परीक्षा परिणाम
।
• हाईस्कूल में अंकिता मौर्या का 93.33% प्रतिशत, इण्टर में निशा चौरसिया 93.4% परिणाम आने पर अध्यापक संग अभिभावक में खुशी की लहर।
जौनपुर - शनिवार को दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित होते ही परिणाम देखकर परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी छा गई। कुछ बच्चों ने अपने मोबाइल पर तथा कुछ ने साइबरकैफे पर जाकर अपना परीक्षा फल देखा। इस दौरान बच्चों में अपने परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता दिखाई दीया। जनपद जौनपुर के विकास खण्ड शाहगंज क्षेत्र में स्थित एम आई पुर्वांचल पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज भरौरा, मल्हनी, में कक्षा 10वीं की छात्रा अंकिता मौर्या पुत्री तेज प्रकाश मौर्या 93.33% प्रतिशत और कक्षा 12वीं की छात्रा निशा चौरसिया पुत्री राजेंद्र प्रसाद 93.4% प्राप्त कर अपने परिवार और अध्यापक का नाम गौरव किया।
प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर बच्चों का किया उत्साहवर्धन
एम आई पुर्वांचल पब्लिक इण्टर कालेज भरौरा, मल्हनी के प्रधानाचार्य मदन लाल यादव ने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षाफल इस वर्ष 97% तथा इंटर का परीक्षाफल इस वर्ष 98% प्रतिशत रहा। इंटर में निशा चौरसिया ने 93.4 प्रतिशत प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षी तिवारी 87.6%, निकिता यादव 87%, शिवानी यादव 86.4%, अनामिका 85%, रूमैसा प्रवीन 85%, साक्षी गिरी 83.4%, और वहीं दसवीं कक्षा में अंकिता मौर्या पुत्री तेज प्रकाश मौर्या ने 93.33% प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। महक 91.83%, गुड़िया यादव 91.83%, अर्सला बानो 90.5%, मो. अफवान 90.33%, प्राप्त कर क्षेत्र में गौरव हासिल किया
विद्यालय में हाईस्कूल के 532 विद्यार्थी और
इंटरमीडिएट के 586 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया।प्रधानाचार्य मदन लाल यादव ने बच्चों को मिठाई खिला करके उनके उज्जवल भविष्य के लिए धन्यवाद दिया।
विद्यालय का परीक्षाफल सर्वोत्तम होने के अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद यासीन विद्यालय के शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया है, जिसके कारण बच्चे 93 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। इसके लिए हमारे शिक्षक बधाई के पात्र हैं और मैं शिक्षक साथियों से यही उम्मीद करता हूं। आने वाले समय में और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ध्रुव यादव,रंजीत कुमार गुप्ता,बृजेश यादव,गोविंद पाठक,राज बहादुर यादव,रेनू मौर्य,गीता यादव एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।
Leave a comment