Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Mau|देश को विकसित बनाने का लिया संकल्प

देवलास, मऊ। जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत देवकली-देवलास, इटौरा-चौबेपुर, बारा एवं चक-बरबोझी गांवो में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया। जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोंगो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इटौरा में सर्दी में कंबल वितरण के साथ, गर्भवती महिलाओं की गोंदभरायी की गई तथा बच्चों को पुष्टाहार भी बांटे गये।
देवकली देवलास तथा इटौरा चौबेपुर की मुख्य अतिथि भाजपा गोरक्ष प्रान्त की उपाध्यक्षा सुनीता श्रीवास्तव, बारा में प्रांतीय महामंत्री सुनील गुप्ता तथा चक बरबोझी में प्रदेश कार्यकसमिति सदस्य त्रिभुवन प्रसाद रहे। नोडल अधिकारी सीडीपीओ संजीव कुमार व एडीओ आईएसबी संजय कुमार पांडेय के निर्देशन में उक्त कार्यक्रमो के अंतर्गत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। गणमान्य अतिथियों के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली जिस वैन से आप प्रसारण देख रहे हैं यह विभिन्न योजनाओं के संतृप्तिकरण का प्रतीक है। हर पात्र व्यक्ति अपनी पात्रता की अपेक्षा सरकार की योजनाओं से जागरूक होकर जुड़े यही इसका लक्ष्य है। समाज का प्रत्येक महिला-पुरुष, हर जाति, वर्ग, मजहब समान रूप से लाभान्वित होकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करे। भारत को विश्वगुरु बनाने में आपका मोदी जी को सहयोग आवश्यक है।
उक्त कार्यक्रमों का संचालन मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, सुशील चौबे व विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाक्टर सीता राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री बजरंगी सिंह बज्जू, पूर्व महिला सभा जिलाध्यक्ष उमा पांडेय व ज्योति सिंह ने संबोधित किया।
इस अवसर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अबुल फ़ैज़ खां, सुप्रसिद्ध समाजसेवी व ग्रामप्रधान इटौरा चौबेपुर अजय कुमार जायसवाल, ग्रामप्रधान देवकली देवलास अभिषेक यादव, चक बरबोझी ग्रामप्रधान नियाशा देवी, प्रतिनिधि चन्द्रविजय सिंह, बारा ग्रामप्रधान मुकेश कुमार गोंड, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखदेव राजभर, सचिव अजय कुमार राय, अमरजीत यादव, नरेंद्र प्रताप मणि, आशीष कुमार व निरहू राजभर, दिनेश गुप्ता, निखिल मिश्रा, लौजारी यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण स्त्री-पुरुष उपस्थित रहे। सबने मिलकर मोदी जी के गारंटी वैन से प्रसारण व ड्रोन से दवा छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh