Latest News / ताज़ातरीन खबरें
पुष्प नगर में पूजित अक्षत वितरण कार्य क्रम सम्पन्न
Jan 4, 2024
1 year ago
10K
दीदारगंज-आजमगढ |मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में गुरुवार को राम भक्तों ने गाजे बाजे संग अक्षत वितरण कार्य क्रम श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम में पूजित अक्षत का घर-घर जाकर वितरण किया तथा कार्य क्रम में उपस्थित लोगों ने गृह स्वामियों से 22जनवरी को जब अयोध्या में बनें दिब्य भब्य मंदिर में जब राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दिन आप भक्तगण अपनें अपनें घरों में अवश्य दीप जलाएं कार्य क्रम का नेतृत्व राहुल जी नगर प्रचारक फूलपुर ने किया इस अवसर पर विपिन सिंह, अनुराग सिंह जैकी, ऋषि पाठक, यादविंदर राजभर, अमरदीप राजभर, पंकज सिंह, सौरभ सिंह सहित दर्जनों रामभक्त उपस्थित थे।







































Leave a comment