60 फुट गहरे कुएं में सात घंटे चला रेस्क्यू, अजगर के चंगुल में फंसी थी महिला
झांसी। करीब साठ फुट गहरे सूखे कुएं में दो अजगरों के चंगुल में फंसी महिला की लाश बाहर निकालने के लिए लखनऊ से खास तौर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा। कुएं की गहराई की वजह से वन विभाग कर्मियों ने भीतर जाने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार को करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद शाम सात बजे शव को कांटे और रस्से की मदद से बाहर निकाला जा सका। पुलिस का कहना है करीब तीन दिन पुराना होने से शव काफी हद तक नष्ट हो चुका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कायला गांव निवासी अजुद्दी की पत्नी लाड कुंवर (43) का शव बृहस्पतिवार सुबह गांव के पास रहने वाले राम स्वरूप राजपूत के खेत पर बने कुएं में पड़ा नजर आया। पुलिस ने जब शव बाहर निकालने की कवायद शुरू की तब शव के साथ दो अजगर समेत तीन सांप लिपटे दिखे। इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम बुलाई गई।वनकर्मियों ने बाहर से शव निकालने की कोशिश की लेकिन, कामयाबी न मिलने पर हाथ खड़े कर दिए।
इसके बाद पुलिस ने लखनऊ से एसडीआरएफ टीम से मदद मांगी। शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे 10 सदस्यीय टीम ने लाश बाहर निकालने की कवायद शुरू की। बारिश के बीच करीब सात घंटे मशक्कत करके टीम ने रस्सा एवं कांटे की मदद से लाश किसी तरह बाहर निकाली। लाश काफी हद तक नष्ट हो गई थी। एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुआं काफी पुराना हो चुका। अब उसमें पानी नहीं है। इस वजह से कई अजगरों ने उसे अपना ठिकाना बना रखा है। कई दफे अजगरों ने यहां चरने के लिए आने वाली बकरियों को अपना निशाना बना लिया। इस वजह से पशुपालक इधर पशु लेकर भी नहीं आते। वहीं, इस महिला के कुएं तक पहुंचने का रहस्य भी अनसुलझा है।
Leave a comment