Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष बने घनश्याम मिश्र (भोला)व महामंत्री बने बालगोविंद


बल्दीराय/सुल्तानपुर-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बल्दीराय तहसील इकाई का गठन किया गया।जिसमें सभी पत्रकारों ने सन्गठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने व निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर चर्चा की गई।किसी भी पत्रकार के हर सुख दुख में साथ रहने का ऐलान किया गया।तहसील मुख्यालय पर स्थित एक इंटर कालेज में जिले के पदाधिकारियों के साथ तहसील के दो दर्जन से अधिक पत्रकारों की बैठक की गई।जिसमें आम सहमति से मुख्य रूप से जुझारू व सीनियर पत्रकार घनश्याम मिश्र भोला को तहसील अध्यक्ष व बालगोविंद मौर्य को महामंत्री,कोषाध्यक्ष कर्मराज शर्मा,उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद तिवारी व राम सुमिरन, तहसील मंत्री आबाद अहमद,मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह,सह मीडिया प्रभारी बब्बन वर्मा को चुना गया।गठन के बाद जिले से आये जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों तहसील के मनोनीत पदाधिकारियो का माला पहनाकर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया।पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने कहा कि आप लोग ईमानदारी से निष्पक्ष पत्रकारिता करे।सदैव टीमवर्क में काम करे। यदि मेरे संगठन के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी पर कोई भी संकट आता है तो पूरा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उसके साथ खड़ा रहेगा और चाहे कितना भी बड़ा संघर्ष करना पड़े मैं उसमें कभी पीछे नहीं हटूंगा। वरिष्ठ सन्गठन मंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता ही आप लोगो की ताकत है।अपनी ताकत बनाकर रखें अपनी कलम को हरगिज झुकने न दें। उपाध्यक्ष शशि कांत दूबे ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता होगी तो कोई उंगली नही उठा सकता।जिस तरह से सन्गठन उत्तरोत्तर बढ़ रहा है चंद समय मे सैकड़ो पत्रकारों का जुड़ना,प्रदेश स्तर पर जिले को गोल्डमेडल मिलना यह साबित करता है कि जिलाध्यक्ष व सभी पत्रकारों ने पूरे मन से काम किया है।आगे भी हर कदम पर साथ रहने का वादा है।नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष भोला मिश्र ने कहा कि सन्गठन की मजबूती में सभी साथी खड़े मिलेंगे।वही उपाध्यक्ष राम सुमिरन ने कहा कि पत्रकार चौथे स्तम्भ है इसकी गरिमा को बनाकर रखना होगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे तहसील के संगठन मंत्री व वरिष्ठ पत्रकार आईबी सिंह ने कहा कि इस सन्गठन से हम सभी को बड़ी उम्मीदें है। इसमे सभी जुझारू साथी है।हम सब खबरों से समझौता न करे।इस निर्णय से तहसील के अफसरों को जबाब स्वतः मिल जाएगा। इस बैठक के अवसर पर इजहार,अहमद,तकी मेहंदी,राम सुभावन यादव, राम करन शाहू, अरुण शाहू, श्रीराम यादव, इमरान खान,मस्सू खान,रंजीत यादव, गुलाम नबी आदि कई पत्रकार गण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh