Technology news/खबरें नई तकनीकी

Vivo T1 5G:50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी का दमदार कॉम्बिनेशन; अपने सेगमेंट के दूसरे स्मार्टफोन से सस्ता ,"बात बजट में... आईटम मस्त "

 

टेक्नोलॉजी :-मोबाइल फोन की दुनियां में vivo का बढ़ता ग्राफ वहीं vivo ने पिछले महीने अपनी T सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज के पहले मॉडल का नाम T1 5G है। कंपनी के ये बजट सीरीज है, जो 5G स्मार्टफोन के लिए तैयार की गई है। वीवो अपनी अलग-अलग सीरीज के कई 5G मॉडल लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, T सीरीज का ये स्मार्टफोन डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा जैसी बातों पर खरा उतरता है। ये फीचर्स के मामले में वीवो Y75 5G के जैसा ही नजर आता है। तो क्या कंपनी ने नए नाम के साथ पुराना हैंडसेट बेच रही है। यदि आप इसे लेने का मन बना रहे हैं तो इस हैंडसेट के बारे में सब कुछ जान लीजिए।
सबसे पहले वीवो T1 5G के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं।
डिस्प्ले6.58-इंच, फुल HD+, IPS LCD (1080 x 2408)रियर

 

 

He loves to click pictures at night and now he can do it with the Turbo Camera – 50MP Rear Night Camera on his brand new vivo T1 5G.​

Shantanu Maheshwari is excited for Turbo Life. pic.twitter.com/6tppXtxgQ9

— Vivo India (@Vivo_India) February 10, 2022

 

 कैमरा50+2+2 मेगापिक्सलफ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सलप्रोसेसर। इसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। यानी गेमिंग लवर्स हैं तो आपका एक्सपीरियंस शानदर रहेगा। खासकर रॉयल बैटल गेम्स में आपको जमकर मजा आएगा। FHD+ स्क्रीन की वजह से इसकी वीडियो क्वालिटी भी कमाल की है। यदि आप फोन पर मूवी, वेब सीरीज देख रहे हैं तब कलर्स या क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करना होगा।
परफॉर्मेंस: फोन में दमदार प्रोसेसर और रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। इसमें क्वालकॉम SM6375 स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम का कॉम्बिनेशन मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दी है। फोन पर आप हैवी ग्राफिक वाले गेम जैसे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, कॉल ऑफ ड्यूटी खेलते हैं तब स्क्रीन अटकेगी नहीं। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया है। जो गेम के दौरान के डिस्टर्बेंस को खत्म कर देता है।

●अब बात करते है इसके कैमरा और सॉफ्टवेयर की।

कैमरा: इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। मेन लेंस का अपर्चर f/1.8 है, ये वाइड फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का (f/2.4 अपर्चर) मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.4) डेप्थ लेंस दिया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल LED फ्लैश दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। ये वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

कैमरा सॉफ्टवेयर: फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें नाइट मोड, पोट्रेट, फोटो, 50 मेगापिक्सल फोटोग्राफी, पैनोरामा, लाइव फोटो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, प्रो, AR स्टीकर और डॉक्यूमेंट स्कैनर दिया है। मैक्रो लेंस की मदद से आप क्लोज ऑब्जेक्ट को बेहतर कैप्चर कर सकते हैं। ये आपकी फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाता है। इसके साथ डेप्थ लेंस की मदद से बैकग्राउंड को ब्लर करके शानदार फोटोग्राफी कर पाएंगे। नाइट मोड की मदद से रात के समय में बेहतर फोटो क्लिक कर पाएंगे।

ऑपरेटिंग सिस्टम: वीवो ने इसमें FuntouchOS 12 दिया है। ये ओएस एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है। आपको 2 साल तक इस ओएस पर अपडेट मिलते रहेंगे। यानी सिक्योरिटी की टेंशन भी खत्म हो जाती है। ओवरऑल ओएस स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने का काम करता है। स्मार्टफोन मैनेजमेंट को लेकर इस ओएस में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। वीवो के आईमैनेजर की मदद से आप फोन की फुल स्कैनिंग, वायरस, डेटा मैनेजमेंट जैसे कई काम आसानी से कर सकते हैं।

● बैटरी और कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी: फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी एक से डेढ़ घंटे के बीच में ये 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। फोन को सिंगल चार्ज पर दिनभर चलाया जा सकता है। कंपनी इसके साथ 18W का चार्जर दे रही है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-सी पोर्ट भी मिलते हैं। आपके मनोरंजन के लिए इसमें 3.5mm का प्रीमियम इयरफोन भी दिया है। यानी एक तरफ जहां कई कंपनियां 3.5mm ऑडियो जैक देना बंद कर रही है, तो वहीं वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए इसका पूरा ध्यान रखा है।

कीमत: इस स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसे 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज के वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसकी कीमत क्रमशः 15,990 रुपए, 16,990 रुपए और 19,990 रुपए है। फोन को स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो फैंटेसी कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कीमत के लिहाज से ये एकदम परफेक्ट 5G हैंडसेट है। हालांकि, इसके फीचर वीवो Y75 5G से एकदम मिलते जुलते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि Y75 5G को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 21,990 रुपए है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh