एटीएस ने 50 हजार के इनामी गन हाउस के संचालक को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। यूपी एटीएस के डीवाईएसपी विपिन राय के निर्देशन में एटीएस आजमगढ़ ने 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त अवैध शस्त्रों व कारतूसों की तस्करी और निर्माण में संलिप्त था।
बता दें कि यूपी एटीएस द्वारा 28 अक्टूबर को अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम एवं मैनुद्दीन शेख एवं दो अन्य अभियुक्तों को भारी मात्रा में बने, अधबने अवैध असलहों, जिंदा व खोखा कारतूस, अर्द्धनिर्मित आधुनिक पेन गन व शस्त्र बनाने के सामान के साथ आजमगढ़ से गिरफ्तार कर थाना बिलारियागंज मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उक्त मामले में सैय्यद काजी अरशद पुत्र सैय्यद काजी अब्दुल वाफी निवासी आसिफगंज, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ अवैध शस्त्रों व कारतूसों की तस्करी और निर्माण में संलिप्त था, जिस पर रू. 50,000 रूपये का पुरस्कार पुरस्कार घोषित किया गया था। पुरस्कार घोषित, वांछित अभियुक्त सैय्यद काजी अरशद अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही फरार था। आज 20 नम्बर को को यूपी एटीएस ने उक्त 50 हजार के इनामी अभियुक्त सैय्यद काजी अरशद को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मंदूरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अदद नोकिया मोबाइल व रू. 2,210/- बरामद हुए हैं। अभियुक्त पूर्व में थाना कैसरबाग, जनपद लखनऊ एवं थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में भी अभियुक्त पर अवैध असलहा एवं कारतूस से संबंधित अभियोग पंजीकृत हैं।
Leave a comment