बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा से संबंधित समस्त कार्यों/योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रेस नोट
आजमगढ़ 18 नवम्बर-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा से संबंधित समस्त कार्यों/योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने शिशु डेस्क एवं खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए वाहनों हेतु टेंडर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निपुण भारत योजना के अंतर्गत आधुनिक शिक्षा से संबंधित शिक्षकों का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिला योजना कार्यालय में आउटसोर्स के माध्यम से ऑपरेटर के चयन प्रक्रिया को निस्तारित करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय, वीटीएस विद्यालय में सिविल वर्क के कार्यों को कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र बच्चियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी बीडीओ से समन्वय स्थापित कर कन्या सुमंगला योजना की सूची का मिलान करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षक बोर्ड लगाने की कार्यवाही एक हफ्ते में सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक महीने में कम से कम 40 विद्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन का उपभोग प्रमाण पत्र प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल के पास में चल रहे एसएचजी समूहों से मशरूम लेकर मध्यान्ह भोजन में शामिल कराया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण समय से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पानी, शौचालय एवं अन्य आवश्यक कार्यों को कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हास्टल निर्माण आदि कार्यों को समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में रोपे गए पौधों को जीवित रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डीआईओएस/एडीआईओएस लक्ष्य निर्धारित करते हुए विद्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएससी/डीआईओएस, खंड शिक्षा अधिकारी एवं अध्यापक अपने क्षेत्रों में टीबी के बच्चों से बात कर पुष्टाहार, दवा, हाई प्रोटिन एवं अन्य सरकारी योजनाओं का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीबीएससी एवं आईसीएससी विद्यालयों के अध्यापकों को भी शामिल करें।
जिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि 20 नवंबर को विशेष अभियान की तिथि है। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी विद्यालयों को खोलना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ से संपर्क कर विद्यालयों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ से बात कर अधिक से अधिक फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, बीएसए श्री अतुल कुमार सिंह, एडीआईओएस एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
-------जि0सू0का0 आजमगढ़-18.11.2022--------
Leave a comment