बहराइच - महसी तहसील की 65 ग्राम पंचायतों के लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित
बहराइच- तहसील क्षेत्र की लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है।बाढ़ पीड़ितों के लिए घर में घुसा पानी मुसीबत बना हुआ है। जलस्तर घटने के बावजूद घरों से पानी अभी तक नहीं निकला है जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए दो वक्त की रोटी मुश्किल साबित हो रही है घर में रखा अनाज बाढ़ के पानी से बर्बाद हो चुका है जिससे दो वक्त की रोटी का सहारा प्रशासन की ओर निहार रहा है तो वही सबसे बड़ी समस्या पशुओं के चारे की है पशुपालन विभाग भूसा वितरण का खोखला दावा कर रहा है पशु चिकित्सा अधिकारी तटबंध पर सेल्फी लेकर विभाग को सूचना देते हैं बाढ़ पीड़ितों के जानवरों का टीकाकरण व चारा वितरण कागजों पर किया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि बाढ़ पीड़ितों तक पहुंच ही नहीं पाते बाढ़ से धान की हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें सिलवटें ले रही है चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है बस भगवान भरोसे ही जीवन यापन करना पड रहा है। शारदा बैराज से 1 लाख 83 हजार 480 क्यूसेक पानी गिरजा बैराज से 1 लाख 80 हजार 107 क्यूसेक पानी सरयू बैराज से 22हजार 952 क्यूसेक पानी कुल 3 लाख 86 हजार 532 क्यूसेक पानी छोड़ा गया । घूरदेवी स्पर पर खतरे के निशान 112.135 के सापेक्ष 112.600 सेमी मापा गया जो 46.5 सेमी ऊपर बह रही है।
Leave a comment