Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स 29 व 30 सितंबर को ....

सरायख्वाजा जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 के अधीन  संचालित हो रहे खेल छात्रावासों के विभिन्न खेलों में रिक्त स्थानों के लिए 29-30 सितम्बर, 2022 को सीधे राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन प्रातः 7.00 बजे से लखनऊ में किया जा रहा है। टेबिल-टेनिस-बालिका वर्ग, बास्केटबाल-बालक/बालिका, तीरन्दाजी-बालक/बालिका, कबड्डी-बालिका, बैडमिण्टन-बालक/ बालिका, जूडो-बालक वर्ग, कुश्ती-बालक वर्ग, क्रिकेट-बालक (15 वर्ष से कम), तैराकी-बालिका  वर्ग (12 वर्ष से कम) क्रिकेट का चयन/ट्रायल्स प्रातः 7 बजे से चौक स्टेडियम लखनऊ में तथा अन्य खेलों का चयन/ट्रायल्स के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में प्रातः 7 बजे से आयोजित किया जायेगा। उक्त खेलों का जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 26 सितम्बर, 2022 को सांय 3 बजे इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इच्छुक प्रतिभागी प्रातः 7 बजे से ट्रायल्स प्रारम्भ होने के पूर्व तक प्रवेश हेतु आवेदन पत्र रू0 10-00 का शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं। सफल खिलाड़ी दिनांक 27 सितम्बर, 2022 को वाराणसी में आयोजित होने वाले मण्डलीय चयन परीक्षण में प्रतिभाग करेंगे।
उ0प्र0 स्पोटर्स कॉलेज सोसायटी, लखनऊ के अधीन संचालित होने वाले स्पोटर्स कालेजो में कक्षा 7 व 8 में रिक्त सीटों पर सीधे भर्ती 30 सितम्बर, 2022 एवं 01 अक्टूबर, 2022 को एथलेटिक्स-बालक, बैडमिण्टन-बालक/बालिका, क्रिकेट-बालक, फुटबाल-बालक, हॉकी-बालक /बालिका, वॉलीबाल-बालक/बालिका का चयन/ट्रायल्स स्पोटर््स कॉलेज, लखनऊ, कुश्ती-बालक/बालिका, जिम्नास्टिक-बालक/बालिका स्पोटर्स कॉलेज, गोरखपुर तथा तैराकी-बालक एवं कबड्डी-बालक का स्पोटर््स कॉलेज, सैफई में आयोजित करायी जायेगी। कक्षा 7 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 01.04.2009 से पहले तथा दिनांक 31.03.2012 के बाद का न हो।क्क्षा-8 में अभ्यर्थी की आयु 01.04.2008 से पहले तथा दिनांक 31.03.2012 के बाद का न हो। प्रवेश फार्म क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी में उपलब्ध है।
भारत सरकार वर्ष 2022 के लिए मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द्र पुरस्कार, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी के आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर, 2022 करने का निर्णय लिया है। पात्र खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं संस्थाओं द्वारा केवल dbtyas-sports.gov.in  पर आनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। जो भी खिलाड़ी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है।यह जानकरी क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने दिया है।

   


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh