Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी ने प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग सेन्टर राणा प्रताप पी0जी0 कालेज सिविल लाइन का किया औचक निरीक्षण

    सुलतानपुर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा समाज कल्याण विभाग से संचालित प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग सेन्टर राणा प्रताप पी0जी0 कालेज सिविल लाइन सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
       निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह व कोचिंग सेन्टर के शिक्षक मौजूद रहे। जिलाधिकारी द्वारा क्लासरूम में चल रहे पठन-पाठन का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं से वार्ता कर क्लासरूम की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा क्लारूम में स्वयं बैठकर शिक्षक के पढ़ाने के तरीके का अवलोकन किया तथा सराहना की गयी। निःशुल्क कोचिंग सेन्टर में कुल छात्र/छात्राओं की संख्या-40 थी। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए अपने अनुभव को साझा किया तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें, सफलता जरूर मिलेगी।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh