Religion and Culture / धर्म और संस्कार

शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, मनमोहक झांकी के साथ हुए जलाभिषेक को रवाना

जलालपुर ,अंबेडकर नगर। श्री  नवदुर्गा  कांवरिया मंडल निशुल्क सेवा समिति के कांवरिया संघ अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ सोनू गौड़ के अगुवाई में  शिव भक्तों के द्वारा  बाबा काशी विश्वनाथ  को  जलाभिषेक करने के लिए नगर के प्रसिद्ध श्री शीतला माता मठिया मंदिर से पूर्व संध्या पर जल भरकर गुरुवार को दुर्गा माता मंदिर यादव चौराहा से भव्य कांवर यात्रा निकाली गई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी  समेत दर्जनों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। प्रबंधक संतराम जायसवाल एवं व्यवस्थापक विकास निषाद आदि अन्य युवाओं ने व्यवस्था की कमान संभाली। नगर भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्तों ने बोल बम व हर हर महादेव के नारों की गूंज के बीच श्रीराम जानकी मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।सजी हुई मनमोहक झांकी  के साथ कांवर यात्रा काशी विश्वनाथ धाम जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान कर गई। पूरे नगर में जगह जगह कांवरियों का स्वागत किया गया ।एमएलसी प्रतिनिधि भावी चेयरमैन कृष्ण गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में मोहल्लावासियों द्वारा मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की मौजूदगी में  कांवरियों का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की गई। पूर्व विधायक सुभाष राय, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजेश मिश्र मन्नू, नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, देवेश मिश्र, संदीप गुप्ता ,विपिन,अनुज, विकाश निषाद आदि ने  कावरियों और श्रद्धालुओं के बीच सूक्ष्म जलपान पैकेट वितरित किये । वहीं थाने के गेट के बगल से भाजपा नगर मंत्री अमित मद्धेशिया , आनंद  जायसवाल, समाजसेवी अजीत निषाद आदि ने  विभिन्न स्थानों पर लोगो के द्वारा कांवरियों में मिष्ठान्न वितरित किया गया।
वहीं नगपुर से सत्येंद्र अग्रहरी,बबलू अग्रहरी के नेतृत्व में पहुंचे कांवर यात्रियों का उपमा पाण्डेय, रिंकल सिंह,संजू देवी,नीरज अग्रहरी, कमर हयात आदि ने स्वागत करते हुए विदाई दी।
ज्ञान जायसवाल, शिवम गुप्ता,संदीप अग्रहरि आदि व्यापारियों के द्वारा ब्रह्मलोक मन्दिर के पास भव्य भंडारे का आयोजन किया गया  ।
एसडीएम हरि शंकर लाल एवम सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही।कोतवाल विजेंद्र प्रसाद शर्मा हमराहियो भारत शर्मा,दुर्गेश सिंह, कमलेश सरोज,सोहनलाल आदि व्यवस्था को संभालने में डटे रहे।
मौके पर रामकिशोर राजभर, राजाराम मौर्य,सुनील गुप्त, आशीष सोनी, दिलीप यादव,बेचन पांडेय , प्रह्लाद शर्मा,डेविड गोरे,सुरेश गुप्त,अजय यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh