विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण नेत्र जांच शिविर आयोजित, कार्य स्थल पर अपने नेत्रों से करें प्यार-मिशन निदेशक।
लखनऊ: राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय दृष्टि विहिनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 24वां विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर डा0 पिंकी जोवल, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सम्पूर्ण नेत्र जांच शिविर का द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मिशन निदेशक, एन.एच.एम. ने कहा कि नेत्र जागरूकता की पृष्ठ भूमि को अपने जीवन में चरितार्थ करने के लिए अपने भोजन में हरी सब्जियों और फलों का सेवन अवश्य करना चाहिये, आज के आधुनिक तकनीकी युग में हमारे जीवन में कम्प्यूटर, लैपटाप एवं मोबाईल की उपयोगिता अनिवार्य हो गई है, जिसमें हमें स्वंय निरन्तर स्क्रीन पर काम करते समय अपनी आंखों का ख्याल रखते हुए अपनी आंखों का आवश्यकता अनुसार ससमय परीक्षण कराते रहना चाहिये। सम्पूर्ण नेत्र जांच शिविर में भारत सरकार द्वारा प्रदत्त थीम अपने ‘‘कार्य के दौरान अपनी आंखों का रखें ख्याल‘‘ को प्राथमिकता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य मुख्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सम्पूर्ण नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें प्राथमिक नेत्र परीक्षण, दृष्टि दोष से ग्रसित लोगों का नेत्र परीक्षण करते हुए चश्में के नम्बर प्रदान किये गये जिससे लगभग सात दिन के भीतर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को परीक्षण अनुसार चश्मा प्रदान किया जा सके। परीक्षण में मोतियाबिन्द से ग्रसित लोगों को चिन्हिकृत करते हुए मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु पंजीकृत किया गया, साथ ही साथ समस्त पंजीकृत अधिकारी एवं कर्मियों का मधुमेह व उच्च रक्त चाप की भी जांच की गई।
शिविर में कुल 317 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें मोतियाबिन्द ऑपरेशन के 17 लोगों को पृथक रूप से मोतियाबिन्द ऑपेरशन किये जाने हेतु पंजीकृत किया गया। दृष्टि दोष ग्रसित 63 लोगों को चश्मों का नम्बर प्रदान किया गया जिन्हे राज्य मुख्यालय पर यथाशीघ्र परीक्षण अनुसार चश्मा प्रदान किया जायेगा। नेत्र शिविर का आयोजन शंकरा नेत्र चिकित्सालय, कानपुर के सहयोग से किया गया। शिविर में राष्ट्रीय दृष्टि विहिनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम, गैर संचारी अनुभाग से डा0 लक्ष्मण सिंह, डा0 नीतू शुक्ला, डा0 अबु तलहा, श्री अभय द्विवेदी, श्री सुमित सोनकर, डा0 अभिषेक उपाध्याय, श्री राजकुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्पूर्ण नेत्र जांच शिविर के आयोजन में प्रभावी प्रतिभाग किया गया।
दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के 75 जनपदों की संबंधित स्वास्थ्य इकाईयों में सम्पूर्ण नेत्र जांच मुहिम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे राष्ट्रीय दृष्टि विहिनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा ‘‘कार्य के दौरान अपनी आंखों का रखें ख्याल‘‘ की प्राथमिकता को समुदाय स्तर पर प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रभावी रूप से क्रियाशील करते हुए जनमानस में नेत्र परीक्षण, मोतियाबिन्द ऑपरेशन, बच्चों और बुजुर्गाे को चश्मा एवं अन्य नेत्र रोग जांच चिकित्सा निःशुल्क रूप से प्रदान की जा सके।
Leave a comment