Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विश्व जनसंख्या दिवस एवं परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन

फूलपुर। सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस एवं परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन चिकनकारी सेंटर मेज़वा में मेज़वा वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि आशुतोष त्रिपाठी एवं संयोगिता तथा ग्राम प्रधान मेजावा की देखरेख में आयोजित किया गया । डॉ शशिकांत अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर की देखरेख में नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीम स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यम यस अग्रहरी,बीसीपीएम सुशील मौर्य ने सर्वप्रथम कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बच्चियों कंपोजर विद्यालय मेंजवां के छात्र छात्राओं की तरफ से परिवार नियोजन पर एक व्यापक रैली निकाली गई । जिसमें बच्चे परिवार नियोजन से संबंधित नारो को लगाते हुए हाथ में दफ्तीया लेकर चल रहे , तत्पश्चात चिकनकारी सेंटर में जमा पर विश्व जनसंख्या दिवस एवं परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें यम यल अग्रहरी बीसीपीएम सुशील मौर्य एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीम ने बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए एवं परिवार को नियोजित करने के लिए शासन द्वारा प्रदत्त स्थाई एवं अस्थाई गर्भनिरोधक विधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया मोहम्मद अजीम ने कहा कि, पुरुषों को परिवार नियोजन में बढ़ चढ़के हिस्सा लेना चाहिए, पुरुष नसबंदी बहुत सरल एवं आसान है। शुक्राणु आवागमन को नसबंदी में रोका जाता है बाकी अन्य संक्रियाएं में किसी भी प्रकार की मर्दाना ताकत अथवा सक्रियता में कमी नहीं आती संगोष्ठी में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के जयप्रकाश यादव, कामता यादव कंपोजर विद्यालय के सुरेंद्र यादव, अरविंद कुमार यादव , संजीत यादव, सुधीर कुमार यादव,सी एच ओ शहनाज बानो, आरती यादव एवं बहुत से पुरुष महिलाएं छात्र-छात्राएं अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर आरबी वर्मा ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh