Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्व विधायक स्वर्गीय शेरबहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न : कन्नुपुर

जलालपुर अंबेडकर नगर ।  स्वर्गीय शेर बहादुर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर अंगद सिंह महाविद्यालय कन्नुपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता हुई । जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे । मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव व मुकुट बिहारी वर्मा , जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी ,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मिसाम रजा , किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश यादव , एमएलसी केदारनाथ सिंह , नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र , छोटू जयसवाल और भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं व उनके शुभचिंतक आदि लोगो ने स्वर्गीय शेर बहादुर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । फाइनल वालीबाल मैच का उदघाटन   फीता काटकर मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने किया । मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि बाबू स्वर्गीय शेर बहादुर सिंह ने जलालपुर का विकास किया है जलालपुर की जनता उनसे बहुत प्यार करती थी । आज उन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ राजेश सिंह द्वारा दो दिव सीय वॉलीबॉल का प्रतियोगिता किया गया । डॉ राजेश सिंह ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को गुलदस्ता व भगवान राम की प्रतिमा भेंट किया व ब्रजेश सिंह ने केदारनाथ सिंह को प्रतिमा व गुलदस्ता भेंट किया । इस मौके पर हरिओम पांडे , कन्नू पुर प्रधान दीपक सिंह , जलालपुर एसडीएम , नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र , चेयरमैन प्रतिनिधि कमर हयात , सुरेश गुप्त , मानिक चंद सोनी , सुमित सिंह , अमित मद्धेशिया , अनुज सोनकर , शासावत मिश्र , जलालपुर कोतवाल मनीष कुमार सिंह आदि भाजपा पार्टी व अन्य पार्टी के नेता मौजूद रहे ।
वॉलीबॉल का फाइनल खेल बहुत ही रोमांचक रहा । एन ई आर गोरखपुर व बी बी ए गोरखपुर के बीच खेल गया । जिसमें जीत एन ई आर की हुई । विजेता टीम को
ड्रा राजेश सिंह द्वारा 31000 का चेक प्रदान किया गया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh