सुरहन /दीदारगंज में सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी बाल बाल बचा ड्राइवर
दीदारगंज-आजमगढ़।दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिकरौर मार्टीनगंज मार्ग पर सुरहन गांव के पास करीब 3:00 बजे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सरिया लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर के सड़क के किनारे 10 फीट खोदे गए सड़क बनाने के नाम पर गड्ढे में गिरकर पलट गई लेडुवावर गांव के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सोनकर के घर आवास का निर्माण हो रहा है छत के ढलाई के लिए मार्टीनगंज बाजार से उनका छोटा भाई धीरेंद्र अपने ही निजी ट्रैक्टर से सरिया लादकर के घर जा रहा था जैसे वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली लेकर के सड़क के किनारे पलट गया आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर के दौड़े और किसी तरह से उनके भाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज पर पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है मौके पर परिवारजन पहुंचकर के आरोप लगा रहे थे कि अगर सड़क के किनारे सड़क बनाने के नाम पर जेसीबी से 10 फीट सड़क के दोनों तरफ किए गए गड्ढे से दुर्घटना हुई है दुर्घटना का आलम यह है कि आए दिन सड़क के दोनों तरफ किए गए गड्ढे में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं विभाग इसकी खोज खबर नहीं ले रहा है।।















































































Leave a comment