विजेथुआ धाम मेँ भजन सँन्ध्या सम्पन्न : कादीपुर
कादीपुर ।अयोध्या से पधारे महँत बृजमोहन दास ने भी किया दर्शन पूजन ।प्रसिद्ध पौराणिक धर्मस्थल बिजेथुआ महावीरन धाम में कादीपुर विधायक राजेश गौतम की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया। मंडल महामंत्री रितेश दूबे के संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम के राजेश गौतम समेत प्रमोद मिश्र,आनंद द्विवेदी बरिष्ठ भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अन्य ने सामूहिक हवन कर सुख शांति व देश की समृद्धि की कामना किए। हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन करने के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह को राजेश गौतम ने कहा कि बजरंग बली की कृपा से मिली यह जीत हम सबको सदैव जनहित के कार्यों को करने की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी। जनता जनार्दन के सुख दु:ख में शामिल रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा। इस अवसर पर आयोजक ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व हनुमानजी की प्रतिमा भेँट कर सम्मानित किया। भजन संध्या में श्रवण सुल्तानपुरी ने भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया। "हनुमत हैं सबके रक्षक" व "हनुमानजी का पावन है धाम विजेथुआ" गीत पर भक्तों की तालियां बजती रही। इस अवसर पर श्रीनेत्र तिवारी, शिवनारायण वर्मा, विजय शंकर पांडे, आत्माराम मिश्रा, जगदंबा उपाध्याय, जगदंबा उपाध्याय, सर्वेश मिश्रा, दीपक सिंह, महेंद्र मिश्रा, राजू सिंह, राम तीरथ यादव, विजय शंकर श्रीवास्तव, कल्लू पाँडे आदि उपस्थित रहे।
हनुमान जी सबके सन्तो के रक्षक तथा राक्षसों के भक्षक है। हनुमानजी प्राण वायु है जो कि सबके लिए आवश्यक है।
यह बातें अयोध्या से पधारे दशरथ गद्दी के महँत बृजमोहन दास ने व्यक्त किए। हनुमानजी का दर्शन पूजन कर उन्होंने उपस्थित भक्तगणो को आशिर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि अवध क्षेत्र की महिमा अपरम्पार है। हनुमानजी अवध ही नही सम्पूर्ण जगत के पालनहार व सँकटो को टालने वाले है। महंत बृजमोहन दास जी का सामाजिक कार्यकर्ता अमरीश मिश्र, बृजेश उपाध्याय, वीनू पांडे, विक्की वर्मा, जगदंबा उपाध्याय, आशीष मिश्रा, पी. पी. सिंह प्रभुदत्त दूबे आदि ने स्वागत किया।
Leave a comment