शहीदों की याद में राष्ट्रीयता की भावना को बल देता है मिट्टी संग्रह।
खुटहर जौनपुर : 16 सितम्बर खुटहन जौनपुर स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम सुइथा ब्लॉक करीमपुर और बघरवारा गांव में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा शाहगंज में अरसिया मंडल के प्रभारी व निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ डॉ अंजना श्रीवास्तव जी रही। डॉ अंजना श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा। कि देश के हर से मिट्टी व अक्षत देश के शहीदों को समर्पित करने के लिए जाएगा। जो कि हम सभी का परम सौभाग्य होगा। व सच्ची श्रद्धांजलि होगी । और कलश यात्रा अच्छे ढंग से संपन्न हुआ। भारत के हर घर हर गांव से मिट्टी व अक्षत एकत्रित कर अमृत कलश के माध्यम से देशवासियों को एकता, राष्ट्रभक्ति का संदेश देने हेतु चलाए जा रहे हैं । राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी जौनपुर विधानसभा शाहगंज के अरसिया मंडल से घर-घर पवित्र मिट्टी एकत्रित किया। और उपस्थित जनों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाया। कार्यकर्ता व शाहगंज के पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल जी, मंडल अध्यक्ष भीम सिंह, राजेश वर्मा , राजेश उपाध्याय , संजय सिंह , राजेश पांडे , नर्सिंग वर्मा और सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a comment