एक अक्टूबर से लागू हुआ नया नियम,डेबिट-क्रेडिट कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान
Credit-Debit Card Users New Rules 2022, RBI Tokenisation From 1st October: देश में ऐसे कई लोग है जो डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करते है. हाल ही में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. आपको बता दे की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) नया नियम 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है.टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) सिस्टम लागू होने के बाद Credit-Debit Card के इस्तेमाल करने वालो की मौज आ सकती है. टोकनाइजेशन आने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट करने में सुधार आएगा.
टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) सिस्टम लागू होने के बाद Credit-Debit Card के इस्तेमाल करने वालो की मौज आ सकती है. टोकनाइजेशन आने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट करने में सुधार आएगा.Credit-Debit Card Users New Rules 2022 In Hindi RBI Tokenisation System लागू होने के बाद ग्राहकों से साइबर ठगी नहीं होगी ऐसा विचार किया जा रहा है. साथ ही क्रेडिट-डेबिट कार्ड द्वारा पॉइंट ऑफ सेल मशीनों, ऑनलाइन या किसी एप, पेमेंट गेटवे करने में आसानी होगी. जानकारी के मुताबिक आपका कार्ड संबंधित जानकारी इंक्रिप्टेड टोकन्स के रूप में स्टोर हो जाएगी. इससे थर्ड पार्टी कंपनियों के पास उपयोगकर्ताओं की क्रेडिट या डेबिट कार्ड संबंधित जानकारी स्टोर नहीं हो पाएगा. पेमेंट कंपनियों को अब कार्ड के बदले एक वैकल्पिक कोड देने होंगे.
RBI द्वारा जारी किया जा रहा Tokenisation सिस्टम के तहत उपयोगकर्ताओं को विजा मास्टरकार्ड और रुपए जैसे कार्ड नेटवर्क के जरिए टोकन नंबर जारी किया जाएगा इसके अलावा कुछ बैंक का नेटवर्क को टोकन जारी करने से पहले बैंक से मंजूरी लेनी पड़ती है. वह खास सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ताओं को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. वह नया सिस्टम के ऊपर निर्भर करता है कि वे इसे लेता है या नहीं या वह पुराने तरीके से ही पेमेंट प्रक्रिया जारी रखता है।
Leave a comment