Accidental News / दुर्घटना की खबरें

जौनपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से पति घायल पत्नी की मौत,घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की घटना

मल्हनी। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की बरैयाकाजी गांव की एक 30 वर्षीय विवाहित महिला की मंगलवार सुबह करीब 7 बजे कोतवाली थाना के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बरैयाकाजी गांव की निवासी  रवि कुमार (33) अपनी पत्नी प्रीति गंगा (30) को लेकर मंगलवार सुबह प्रारंभिक परीक्षा दिलाने मोटरसाइकिल से शहर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह कोतवाली थाना के समीप पहुंचा तभी अचानक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल पर सवार दोनो लोग ट्रेक्टर की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में पति व पत्नी प्रीती गंगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान प्रीती गंगा को मृत घोषित कर दिया और पति रवि का हालत गंभीर बताई उधर प्रीती गंगा मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई की जा रही है।

पति का सपना नही पुरा कर सकी प्रीती गंगा

मल्हनी। मृतक प्रीती गंगा के पति रवि मछली शहर एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है रवि का ख्वाब था कि उसकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे और उसके पठन-पाठन में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए वह भरपूर मेहनत भी करता था। पति रवि कुमार ने बताया की प्रीति गंगा स्वास्थ्य विभाग से जुड़कर लोगों की मदद करना चाहती थी लेकिन इश्वर को कुछ और ही मंजूर था। मृतक प्रीति गंगा को 3 माह का गर्भ भी था। इसके साथ ही प्रीति गंगा को एक 4 वर्ष का पुत्र भीवा भी है। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जब भिवा सो कर उठा तो अपने माता-पिता को खोजने लगा इस दौरान परिजनों ने उसे मिठाई की खरीदारी करने का बहाना देकर बहला दिया। लेकिन देर शाम जब प्रीति गंगा का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार की आवाज से चारो तरफ गमगीन माहौल बन गया। परिजनों ने देर शाम मृतक प्रीति गंगा का अंतिम संस्कार रामघाट पर किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh