Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि ने किया आरसीसी रोड का उद्घाटन

 दीदारगंज-आजमगढ़ । शनिवार को विधायक प्रतिनिधि फूलपुर पवई विजय बहादुर यादव फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र के बूढ़ापुर बदल गांव में विधायक के प्रस्ताव से बने आरसीसी रोड का ग्रामवासियों व ग्राम प्रधान की उपस्थिती में फीताकाटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विजय बहादुर यादव नें ग्रामीणों को सम्बोधित करते कहा कि आज हमारे नेता विधायक फूलपुर पवई रमाकांत यादव सरकार की गलत नीतियों के चलते उसका शिकार हो गए हैं और जेल की सलाखों में कैद हैं मैं हर सप्ताह विधायक रमाकांत से मिलने जाता हूं क्षेत्र के विकास के लिए जो दिशा निर्देश विधायक से मिलता है मै  उसका निर्वहन बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र भ्रमण कर क्षेत्रवासियों का दुख दर्द सुनता हूं। अभी विधान सभा चुनाव होने में लगभग दो वर्ष बाकी हैं मै विधान क्षेत्र के बाकी बचे हुए गांवों में विकास कार्य कराने की पूरी कोशिश करूगा।इस अवसर पर वीरेंद्र यादव (भूषन)प्रधान, दिनेश गोड़,मुंशीलाल मौर्य, पंकज यादव, तिलकधारी यादव, लालमन,राजेन्द्र, सोनू,फुरकान, राहुल आदि।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh