हाई स्कूल में सत्यम गुप्ता नें 95.4% तो वहीं इंटर में शिवा साहू ने 88.2%अंक हासिल किया,सेंटतुलसी ग्लोवल स्कूल आमगांव के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-2025 में
दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत सेंट तुलसी ग्लोवल स्कूल आमगांव के हाईस्कूल के छात्र सत्यम गुप्ता नें सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 95.4%अंक हासिल किया तो वहीं इंटर की परीक्षा में शिवा साहू नें 88.2%अंक हासिल कर स्कूल में अपना जलवा विखेरा। हाईस्कूल में कृष्णा सिंह नें 94.8%अंक हासिल कर अपनी कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं आदित्य सिंह नें हाईस्कूल में 94.6%अंक हासिल कर अपनी कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई बोर्ड इंटर की परीक्षा में श्रेजल प्रजापति नें 83.8%अंक हासिल कर अपनी कक्षा में दूसरे स्थान पर उपस्थिती दर्ज कराई तो वहीं लकी ने 83.4%अंक हासिल कर अपनी कक्षा में तृतीय स्थान पर उपस्थिती दर्ज करा कर स्कूल का मान बढ़ाया है।अच्छे अंक हासिल करनें वाले छात्रों को प्रबंधक दुर्गेश सिंह तथा प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव नें बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Leave a comment