आई एस पब्लिक स्कूल पुष्पनगर का अंक पत्र वितरण समारोह सम्पन्न
दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पुष्पनगर स्थित आई एस पब्लिक स्कूल के कक्षा एक सेआठ तक के छात्र छात्राओं का सत्र 2024से2025का परीक्षा परिणाम का अंक पत्र वितरण समारोह संस्थाध्यक्ष हिमांशू सिंह बंटी,शिक्षकों, छात्र छात्राओं के अभिभावकों,छात्र छात्राओं और विद्यालय के अन्य कर्मचारियों की गरिमामई उपस्थिती में सम्पन्न हुआ
अंक पत्र वितरण का कार्यक्रम संस्थाध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य बृजेश यादव के कराम्बुज द्वारा किया गया।कक्षा तीन के छात्र दयावंत चौहान पुत्र संतोष चौहान ने 98,2%अंक हासिल कर अपनी कक्षा में तथा स्कूल में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया तो वहीं शस्या बरनवाल कक्षा एक की छात्रा नें 97,8%अंक हासिल कर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे स्कूल में द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया ,अभिनव यादव कक्षा सात के छात्र ने 97% अंक हासिल कर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाकर पूरे स्कूल में तीसरे स्थान पर उपस्थिती दर्ज कराई । आरोही यादव कक्षा दो के छात्र ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। परीक्षा परिणाम का अंक पत्र पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष हिमांशु सिंह बंटी नें बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा अस्त्र है जो जीवन जीनें की कला सिखाता है और उससे सब कुछ हासिल किया जा सकता है।इस अवसर पर राकेश यादव, अखिलेश यादव, सोनी ,शिवांगी, रुत मैम,जीनत, निधि सिंह, मुन्ना यादव, लक्ष्मी कांत,शिल्पी गुप्ता,विपिन सिंह, नितेश सिंह नाटे, ऋषि राजभर, अरुन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।















































































Related Posts
छठे महले से गिरा यूवा अस्पताल मे टोडा दम
नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष का स्वागत
Leave a comment