Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में निर्माण को लेकर हुई, मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल

 बिलरियागंज/आजमगढ़ ।  स्थानीय थाना क्षेत्र में सेठारी गांव के दो पट्टीदारों के पुराने जमीनी विवाद के चलते शनिवार को सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल हुए पांचों लोगों को ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले  गये । जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए  रेफर कर दिया। इसके बाद एक प्राइवेट नर्सिंग होम भर्ती किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य प्रकाश मिश्रा व प्रदीप मिश्रा का आपसी जमीनी विवाद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।  शनिवार को सुबह प्रदीप मिश्रा के पक्ष से विभाजित जमीन में शौचालय बाथरूम बनाने का काम शुरू किया गया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष द्वारा रोके जाने से कहा सुनी में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर  लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। जिसमें जयप्रकाश मिश्रा   पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा 75 वर्षीय, किशन मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा लगभग 35 वर्षीय, रीता मिश्रा  पत्नी जयप्रकाश मिश्रा लगभग 53 वर्षीय व लक्ष्मी मिश्रा   पत्नी सूर्य प्रकाश मिश्रा लगभग 50 वर्षीय व शिवम् मिश्रा  पुत्र सूर्य प्रकाश मिश्रा लगभग 22 वर्षीय ने गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों द्वारा पांचो लोगों को इलाज के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गये जहां  डॉक्टरों द्वारा गंभीर हालत देखते हुए 5 लोगों को  रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने घायलों को  लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती कराया । समाचार लिखे जाने तक घायल पक्ष की ओर से  कोई तहरीर नहीं दी गई थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh