Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पर्यावरण नियमों की अनदेखी पर प्रशासन ने ईंट भट्ठे को किया सीज

महाराजगंज आजमगढ़।   स्थानीय थाना क्षेत्र के बौढ़िया सुरजीपुर गांव में शुक्रवार को संचालित एक ईंट भट्ठे को पर्यावरण नियमों की अनदेखी व रायल्टी न जमा करने के मामले में एनजीटी की आपत्ति  पर जिलाधिकारी के निर्देश से प्रशासन ने सीज कर दिया ।
      उक्त गांव निवासी रामधनी पुत्र रामदास ने गत दिनों राष्ट्रीय हरित अधिकरण में संबंधित भट्ठा संचालक द्वारा पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर भट्ठे संचालन करने के संबंध में शिकायत की गई थी । शिकायत का संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने अपनी जांच में संबंधित भट्ठे के संचालन पर आपत्ति तथा वर्ष 2025 की रॉयल्टी न जमा होने का संज्ञान  लेते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल ने उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को संबंधित भट्ठे को सीज करने का निर्देश दिया था । जिसके अनुपालन में शुक्रवार को दोपहर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर पंकज दीक्षित एवं थानाध्यक्ष महराजगंज विनय कुमार मिश्र  मय फोर्स के संबंधित भट्टे पर पहुंच कर लीज पर भट्ठे को संचालित कर रहे उपरोक्त गांव निवासी महेंद्र यादव पुत्र रामहित यादव को भट्टे का संचालन बंद करने का निर्देश दिया तथा संचालक से इस आशय का लिखित शपथ पत्र लिया कि भट्ठा संचालन हेतु संबंधित प्राधिकरण से आदेश निर्गत होने तक भट्टे का संचालन नहीं किया जाएगा ।
      उप जिलाधिकारी ने सभी भट्ठा संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसका उल्लंघन कर नियम विरुद्ध भट्ठों का संचालन करने वाले लोगों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्यवाही की जाएगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh