Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रा स्वा केंद्र मार्टिनगंज के करुईं गांव पहुंचे सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी, पल्स पोलियो अभियान का लिया जायजा

दीदारगंज-आजमगढ़।बुधवार को प्रा स्वा केंद्र मार्टिनगंज के करुईं गांव में पल्स पोलियो अभियान का जायजा लेने सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0योगेश्वर प्रसाद अचानक आ धमके और पल्स पोलियो कार्यक्रम का जायजा लिए तत्पश्चात प्रा स्वा केंद्र मार्टिनगंज में सायं कार्य कर्ता समीक्षा बैठक की। इस कार्यक्रम की प्रगति से सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी काफी संतुष्ट नजर आए और प्रभारी चिकित्साधिकारी की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर डा0ए आर सिंह, डा0गृजेश यादव, आयुष चिकित्सक राम प्रवेश, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र विश्वकर्मा, के अलावा डब्लूएचओ तथा यूनीसेफ के पदाधिकारी   ,कई स्टाफ एवम सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh