पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की पुण्यतिथि में बच्चों में वितरित किया गया नोट बुक और पेन
दीदारगंज आजमगढ़। पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भेड़िया स्व राम प्रताप यादव की उन्नीसवीं पुण्यतिथि को प्रधान प्रतिनिधि के छोटे बेटे सहायक अध्यापक कुणाल यादव ने नन्हें बच्चों के संग मनाया।
बतादें कि, ईश्वरी माया अजीबो गरीब हैं, अच्छे इंसानों की कमी ऊपर वाले को हमेशा बनी रहती हैं और यही कारण था कि शानदार प्रतिनिधि को ईश्वर ने 2005में सड़क दुर्घटना में अपने पास बुला लिया और फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया ग्राम को तत्कालीन परिस्थितियों में नेतृत्वहीन कर दिया था, जहां पूरा गांव विकास की उम्मीदों से ग्राम सभा प्रतिनिधि के तरफ आश लगाई हुई थी और परिवार के शौर्य की तरह पहचान बना चुके स्व राम प्रताप यादव की सड़क दुर्घटना में उस प्रकाश को खो चुका था,अब परिवार के साथ पूरे गांव में आशा की उम्मीद समाप्त हो चुकी थी। अब बतादें कि आज भेड़िया ग्राम सभा प्रतिनिधि स्व राम प्रताप यादव की उन्नीसवीं पुण्यतिथि पर कंपोजिट विद्यालय बस्तीकपूरी शि० क्षे० मार्टीनगंज में बच्चों के साथ सहायक अध्यापक कुणाल यादव (स्थानीय विद्यालय में कार्यरत) पिता की याद में सभी बच्चों में नोट बुक और पेन वितरित किया। सहायक अध्यापक कुणाल यादव ने न्यूज़ एजेंसी GGS NEWS 24 से बातचीत में कहा कि,"हर एक बेटे के जीवन में पिता एक सूर्य की तरह होता है जिसके न रहने पर चारों तरफ दिन में सूर्यास्त की तरह हो जाता हैं"।
इस मौक पर मुकेश कुमार उपद्द्याय ,गोविंद सरोज,प्रमोद सिंह,सोनू यादव, उपमा सिंह , रवि यादव,विशाल यादव(नेता) हरेंद्र बेनवंशी,अश्वनी यादव(पुलिस) अनिल यादव पंकज गुप्ता,छोटेलाल मौर्य आदि अध्यापकगण और शुभचिंतक उपस्थित रहे।
Leave a comment