Accidental News / दुर्घटना की खबरें

केंटर-मैजिक की टक्कर के बाद सड़क पर बिछ गयीं लाशें, साढ़े तीन माह के बच्चे सहित सात की मौत, मची चीख पुकार


हाथरस। मथुरा-बरेली राजमार्ग पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। गांव जैतपुर के निकट केंटर व मैजिक की भिडंत साढ़े तीन माह के बच्चे सहित सात की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोडर व अन्य वाहनों की मदद से घायलों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर, लोडर वाहनों व एंबुलेंस से मृतकों के शवों को लाया गया। इस सवारी मैजिक वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। सवारी मैजिक में करीब 21 लोग बैठे हुए थे। यह मैजिक हाथरस से सिकंदराराऊ की ओर जा रही थी। वहीं केंटर सिकंदराराऊ से हाथरस की ओर आ रहा था। आमने सामने की भिंड़त में दोनों वाहन पलट गए। मौके पर चित्कार मच गई। इस सवारी मैजिक वाहन में एक ही परिवार के करीब 10 लोग एटा में गांव नगला इमलिया में कैंसर पीड़ित को देखने के लिए जा रहे थे। मामले की सूचना पर डीएम, एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। थाना हाथरस जंक्शन के हाथरस-सिकन्द्राराऊ रोड पर ग्राम जैतपुर में पशुपतिनाथ कोल्ड स्टोरेज के पास हुई सड़क हादसे में सूचना पर सीओ सिकन्द्राराऊ एवं थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम लिए मोर्चरी भिजवाया। एसपी निपुण अग्रवाल एवं डीएम हाथरस राहुल पांडेय हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर पहुंचकर दोनों ने स्थलीय निरीक्षण किया ।अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी की। घायलों के उपचार के लिए दिशा निर्देश दिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh