गरीब तथा असहाय को कानूनी अधिकार के बारे में करें जागरूक : जिला जज
आजमगढ़ में नवनियुक्त पैरालीगल वॉलिंटियर्स के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला जज सतीश चंद्र द्विवेदी ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि पैरालीगल वॉलिंटियर्स का मुख्य कार्य...
आजमगढ़, संवाददाता। प्रभारी जनपद न्यायाधीश सतीश चंद्र द्विवेदी ने शनिवार को सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर नवनियुक्त पैरालीगल वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। विधिक सेवा प्राधिकरण में नवनियुक्त पैरालीगल वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण देने के लिए शनिवार को शिविर लगाया गया था। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला जज ने कहा कि पैरा लीगल वॉलिंटियर्स का मुख्य काम समाज के गरीब तथा असहाय व्यक्ति को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसी के साथ ही दूर दराज तक आम आदमी को विधिक संस्थानों तक उनकी पहुंच उपलब्ध कराना है। फिजिक्स सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी अपर जिला जज के संतोष कुमार यादव ने कहा कि पैरा लीगल वॉलिंटियर्स आम आदमी को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए मदद करता है। सिविल जज सीनियर डिविजन अनुपम त्रिपाठी ने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान न्यायाधीश जागृति ने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में पूरी जानकारी दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी। वहीं पैनल अधिवक्ता छोटेलाल निगम तथा प्रदीप सिंह ने विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला धनंजय कुमार मिश्रा ने किया।
Leave a comment