Education world / शिक्षा जगत

प्रबंध अध्ययन संकाय की परीक्षा का कुलपति ने किया निरीक्षण


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के प्रबंध अध्ययन संकाय की विषम सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2024-25 के दूसरे दिन बुधवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने आईबीएम परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की गयी तथा कुल 324 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। दोनों पालियों में एमबीए, एमबीए(एग्री बिजनेस), एमबीए (ई-कॉमर्स), एमबीए (फाइनेंस और कंट्रोल), एमबीए (एचआरडी) तथा बीकॉम (ऑनर्स) की परीक्षाएं आयोजित की गयी।  वर्तमान सत्र से विश्वविद्यालय परीक्षा व्यवस्था प्रणाली में व्यापक बदलाव करते हुए परिसर परीक्षा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा विकसित तथा माननीय कुलाधिपति एवं उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित ईआरपी समर्थ पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जा रहा है जो कि प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है।
सहायक केन्द्राध्यक्ष सुशील कुमार ने केंद्र पर व्यवस्था से कुलपति को अवगत कराया। कुलपति ने सभी कक्षाओं में चल रही परीक्षा का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र में बने कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उड़ाका दल के सदस्य में डॉ. रसिकेश, डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ .सुशील कुमार सिंह, डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह रहे।
इस मौके पर, अनुपम कुमार, मनोज कुमार त्रिपाठी, यशी सिंह, डॉ. अबू सालेह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, मो.शहाबुद्दीन, डॉ. प्रवीन कुमार मिश्रा, डॉ. निशा पाण्डेय, डॉ. रितु विश्वकर्मा, डॉ. राकेश कुमार उपाध्याय, डॉ. अंजनी मिश्रा, मोहित भाटिया, दीपांजली गुप्ता बुशरा जाफरी, राजिंदर सिंह, पिंटू आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh