डीहपुर के डॉ. गिरिजेश कुमार यादव बने एनसीईआरटी नई दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर
दीदारगंज-आजमगढ़ ।दीदारगंज क्षेत्र के डीहपुर गांव निवासी श्री राम यज्ञ यादव के पुत्र डॉ. गिरिजेश कुमार यादव का चयन एनसीईआरटी नई दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हुआ है।
वर्तमान में डॉक्टर गिरिजेश कुमार यादव दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
इसके पूर्व ये भारत सरकार के विभिन्न विभागों रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ, स्वास्थ्य मंत्रालय के आईसीएमआर में विभिन्न वैज्ञानिक पदों पर कार्यरत रहे। अपने करियर में इन्होंने अनेकों बार सफलता प्राप्त कर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया है। अपनी इन सफलताओं के लिये ईश्वर के साथ अपने माता-पिता द्वारा प्राप्त संस्कारों, वरिष्ठ संबंधीजनों, गुरुजनों, कठिन परिश्रम व लक्ष्य साधना तथा ग्राम वासियों व सहपाठी मित्रों डॉ सत्येंद्र यादव, बजरंगी यादव, सूर्य प्रकाश यादव को विशेष श्रेय देते हैं।
Leave a comment