राहुल-प्रियंका को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका
Rahul Gandhi Sambhal Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर हो रही सियासत के बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के ऐलान किया है। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी संभल जा रही हैं। इस दौरान वह हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर और मेरठ से कई पार्टी कार्यकर्ता उनके काफिले में शामिल हो गए हैं। वहीं राहुल-प्रियंका को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया है।
राहुल-प्रियंका को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया है। वे हिंसा प्रभावित संभल जा रहे थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजीपुर बॉर्डर पर आज सुबह से ही धीमी गति से यातायात देखा गया। इसकी वजह बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का सख्त होना बताया जा रहा है। राहुल और प्रियंका के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई, जिससे सीमा पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बता दें कि प्रशासन की ओर से संभल में 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरी के आने पर पाबंदी लगाते हैं बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। ऐसे में राहुल गांधी को संभल जाने की अनुमति नहीं मिली है। माना जा रहा है इन परिस्थियों में कांग्रेस और पुलिस के बीच रस्साकशी देखने को मिल सकती है।
वहीं रामपुर में दिल्ली जाने की कोशिश करते कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया है। शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर राहुल गांधी के संभल जाने के कार्यक्रम के लिए दिल्ली जाते वक्त रामपुर पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुतिउर्रहमान बब्लू को देर रात हिरासत में लिया।
Leave a comment