Accidental News / दुर्घटना की खबरें

श्रीनगर सियरहा बाजार के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक चालक युवक की मौत, महिला घायल


 बिलरियागंज /आजमगढ़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर सियरहा बाजार के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक महिला घायल हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई । जानकारी के अनुसार सुंदरसराय बल्लो गांव निवासी विशाल पुत्र बेचन उम्र लगभग 22 वर्ष अपनी माता उर्मिला देवी पत्नी बेचन तथा बुआ की लड़की पूजा को लेकर बाइक से भंवरनाथ में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था । सोमवार दोपहर लगभग 2:30 पर अभी वह श्रीनगर सियरहा बाजार के पास पहुंचा था तभी उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे बाइक चला रहे विशाल पुत्र बेचन की मौत हो गई जबकि उसकी माता उर्मिला घायल हो गई । वही बाइक पर सवार बुआ की लड़की पूजा बाल बाल बच गई । मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बिलरियागंज पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया । वहीं मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई वही युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh