Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अहिल्यादेवी के कृतित्व से युवाओं को सीखने की आवश्यकता है- राधिका सिकरवार


सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर जी के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मानवंदना यात्रा महेश्वर (मध्य प्रदेश) से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर जा रही है जहाँ अभाविप का 70वॉ राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इस यात्रा का पड़ाव कुशभवनपुर में हुआ। इस यात्रा का स्वागत रामगंज, उतुरी गेट, पयागीपुर, शाहगंज चौराहा,रामराजी विद्यालय,डाकखाना चौराहा, अभाविप कार्यालय ,एमजीएस कॉलेज में पुष्प वर्षा  एवं आरती से हुआ। यात्रा का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अवनीश सिंह गुड्डू, प्रवीण अग्रवाल  संघ के जिला प्रचारक आशीष , रामेन्द्र राणा , प्रमुख नवनीत सिंह, आदि रहे। तत्पश्चात एमजीएस परिसर में अभिनंदन समारोह हुआ। यहाँ रामराजी सरस्वती बालिका विद्यालय द्वारा अहिल्यादेवी होल्कर पर आधारित एक सुंदर नाटय मंचन की प्रस्तुति हुई। इस कार्यक्रम में मंच पर विशिष्ट अतिथि के रुप में में डॉ ए के सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में मालवा प्रान्त की अभाविप मंत्री राधिका सिकरवार, मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा प्रताप  कॉलेज के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी , विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ ए के सिंह ने कहा अहिल्यादेवी ने राष्ट्र के लिए अप्रतिम योगदान दिया है ,नई पीढ़ी को उनके बारे में अधिकतम पढ़ने की आवश्यकता है। विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा अहिल्याबाई समरसता की अद्वितीयम प्रतिमूर्ति हैं ,उनकी दूरदर्शी सोच से हम बहुत कुछ सीख देश को आगे ले जा सकते है। मुख्य अतिथि राधिका सिकरवार ने कहा कि आज इंदौर शहर स्वच्छता में देश में प्रथम स्थान पर है उसमें अहिल्याबाई देवी जी का अप्रतिम योगदान है उनके योजनाओं पर ही आज काम हो रहा है देश में आज हम उनके योगदान को भूला चुके हैं, हमें उनके कृतित्व को जानकर, युवाओं को सीखने की आवश्यकता है। प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा कि अहिल्याबाई देवी  ने भारत को एक दूर दृष्टि प्रदान किया कि कैसे जनकल्याण के माध्यम से प्रजा में अधिकतम योगदान दे सकते हैं। अहिल्याबाई देवी आज हमारे इतिहास में वह स्थान नहीं पा जिसकी वो हकदार थी। उनके विचारों कार्यों के प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। आभार ज्ञापन अभविप विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो निशा सिंह, प्रो शैलेन्द्र प्रताप ,  डॉ नीतू , डॉ प्रीति प्रकाश, डॉ मंजू ठाकुर, डॉ वीना , डॉ शालिनी , रामराजी प्रिंसीपल रेखा सिंह, प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्रवीर सिंह, जिला संगठन मंत्री कौतुक, विभाग संयोजक, शिवम दुबे,अमेठी जिला संयोजक शैलेंद्र यादव, विपुल,अमन राठौर, विधान, उत्कर्ष,आदर्श, शुभम, राहुल, साक्षी, कीर्ति, आभा, अंकिता आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के बाद यह यात्रा अयोध्या होते हुए गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गयी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh