Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राजस्व लेखपाल सगड़ी को ₹5000 रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार लिखा पढ़ी के बादभेजा जेल


आजमगढ़। महाराजगंज से बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट।जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत कार्यरत राजस्व लेखपाल को ₹5000 रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सगड़ी तहसील में कार्यरत राजस्व लेखपाल केशपाल सिंह जो की हरखपुर गांव का लेखपाल था। सुनील चौहान पुत्र संतलाल चौहान जो कि अपने ननिहाल हरखपुर में नाना की मृत्यु के बाद जमीन की वरासत करने के लिए राजस्व लेखपाल  केशपाल सिंह से बात किया तो उन्होंने उसकी वरासत के लिए₹5000 की डिमांड की जिसको लेकर सुनील चौहान द्वारा जिले पर राजस्व लेखपाल केशपाल सिंह के खिलाफ शिकायत कि गई। जानकारी होने पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर एंटी करप्शन टीम ने दो गवाहों के साथ आरोपित राजस्व लेखपाल केशपाल पुत्र दिवारी लाल निवासी मर्शल गंज पोस्ट गांगनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को श्रीनगर (सियरहां) थाना बिलरियागंज से ₹5000 रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया और सिधारी थाने पर ले जाकर मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh