Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जगदीशपुर( सौहौली )बैसो नदी का पुल वर्षो से टूटा जन प्रतिनिधि बेखबर

दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत जगदीश पुर (सौहौली)गांव का बेसो नदी पर वर्षों पहले बना  पुल जीर्ण शीर्ण अवस्था में आकर जगह-जगह टूटकर गिर गया है। इस पुल के दोनों तरफ जगदीशपुर गांव के कास्तकारों की जमीन है पुल टूट जानें से अब कास्तकारों को खेती की चिंता सता रही है कि अब कुछ ही दिनों में  धान की  फसल पककर तैयार  हो जाएगी तो  कैसे फसल कैसे  कटेगी और आगे रबी की फसल की बुवाई कैसे होगी जब पुल ही टूट गया है तो खेत में तैयार हो रही धान की फसल की कटाई के लिए हार्वेस्टर तथा धान  की ढुलाई ट्रैक्टर से कैसे होगी जब ट्रैक्टर ही टूटे हुए पुल से उस पार नहीं जा सकेगें इस बात को लेकर जगदीशपुर गांव के किसानों के माथे पर चिंता  की लकीरें स्पस्ट दिखाई दे रही हैं। जन प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों का रवैया उदासीन है। इस पुल से तिरहुती पुर,कैथौली, देहदुवार, देवापुर, लुअड़िया आदि गांव के लोग प्रतिदिन अपने दो पहिया तथा चार पहिया वाहन से इसी पुल से होकर  आते जाते थे। लेकिन पुल के टूट जानें से  लोगों को लम्बी दूरी तय करके अपने गंतव्य को पहूँचना पड़ता है ।क्षेत्र के रामा राय, जय कुमार राय, राहुल राय, अशोक राय, प्रदीप राय, उत्म कुमार, अंकित राय, अशोक राय पूर्व प्रधान, अमर नाथ कन्नौजिया, लक्ष्मी गौतम, बब्लू गौतम, हरिमूरत विश्वकर्मा, मनोज सिंह, नवीन सिंह, महेश राजभर, नितेश चौहान प्रधान आदि लोगों ने पत्र के माध्यम से जन प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहा है कि पुल का निर्माण जनहित को ध्यान में रखते जल्द-से-जल्द कराया जाय।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh