Politics News / राजनीतिक समाचार

मंत्रियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं


लखनऊ: न्यूज़ ऑफ इंडिया की रिपोर्ट।प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने संयुक्त रूप से अपने संदेश में प्रदेशवासियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।मंत्रियों ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी का जीवन दर्शन हमें सत्य, अहिंसा और नैतिकता का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सद्विचार हमें प्रेरित करता है कि हम अपने विचारों और कर्मों में उच्च नैतिकता को अपनाएं। उनके जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शास्त्री  व्यक्तिगत नैतिकता और ईमानदारी के आदर्श थे। उनका सादा जीवन और उच्च विचार हमें सादगी और ईमानदारी के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर हम अपने समाज को बेहतर बना सकते हैं।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh