फूलपुर में सड़क पर चलती लोडेड ट्रक और बगल खड़ी ब्लोरो कार जल कर राख - पूरा मांमला जाने
फूलपुर आजमगढ़ । अत्यधिक ऊंचाई तक सामान लोड कर जा रहा ट्रक संपर्क में आया बिजली के तार के चिंगारी से लगी आग। जल रहे ट्रक के पास गैराज पर खड़ी बुलैरो गाड़ी भी जल कर हुई खाक ई रिक्शा भी आया आग के चपेट में हुआ भारी नुकसान। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि 8:30 बजे के करीब फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के मुख्य राज्य मार्ग से कपड़े, फोम लोड कर आजमगढ़ से शाहगंज की तरफ जा रही ट्रक में आचनक शंकर जी तिराहा से मुंडियार रोड मोड़ के बीच ऊपरी हिस्से में रखे सामान में आग लगा देखा गया जिसकी सूचना लोगों ने किसी तरह ट्रक ड्राईवर को दी आग लगा देखा भय भीत ड्राईवर ट्रक को घनी आबादी से दूर खाली स्थान की तलाश में आगे ले गया जिससे आग और विकराल होता रहा आग की भयवहक्ता देखते हुए ड्राईवर ने नागा बाबा सरोवर पार्क के पास कुछ खाली स्थान देख मेन रोड पर ही गाड़ी खड़ी कर दिया आग की लपटों को देखा लोगों ने फायर ब्रिगेड, पुलिस को फोन किया और इसी बीच ट्रक में लगी आग ने पास में गैराज में मरम्मत के लिए खड़ी बोलेरो गाड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया। वहीं पास में एक ई रिक्शा में भी आग पकड़ रहा था लेकिन वहा मौजूद ई रिक्शा चालक ने जान जोखिम में डाल वहां से अपना ई रिक्शा हटा लिया। लगभग एक घंटे में आग ने ट्रक व बुलेरो को पूरी तरह से ख़ाक कर दिया इस दौरान घटना स्थल पर हजारों लोग जुट गए और रोड के दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया। आग की लपट से वहां से गुजर रहे बिजली के तार कट कर रोड पर गिर गए हाला की सूचना पर बिजली विभाग ने लाइट सप्लाई बंद कर रखी थी। जिससे कोई और बड़ा हादसा नही हुआ। लेकिन मौके पर एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक जल कर सब कुछ स्वाह हो चुका था। ट्रक कानपुर एक की थी जो ट्रांसपोर्ट कंपनी में थी तो बोलेरे इसी कोतवाली क्षेत्र के कानेरी गांव की बताई गई। और आग की चपेट में आया ई रिक्शा भी कस्बा निवासी का था। कुल मिला के इस घटना ने कई सवालों को भी जन्म दे दिया । घनी आबादी वाले इस तहसील क्षेत्र में फायर स्टेशन ना होने से आग लगी जैसी घटना में राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती। अगर यही आग बीच आबादी में लगती तो ना जाने कितनी जन,धन हानी होती। फ़िलहाल घंटों बाद आग पर काबू तो पाया गया लेकिन यह सवाल सभी के दिमाग रहा। वहीं रात्रि एक बजे की बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई।
Leave a comment