Politics News / राजनीतिक समाचार

ओपी राजभर की भाजपा में वापसी की चर्चा ने पकड़ा जोर अमित शाह से मुलाकात के चर्चे योगी सरकार में मंत्री बनने की अटकलें ....

लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर क्या एक बार फिर यूटर्न लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में शामिल होंगे? मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े ओपी राजभर की बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

अटकलें हैं कि ओपी राजभर एक बार फिर भाजपा के साथ जाकर योगी सरकार में मंत्री बन सकते हैं। 2017 में उन्होंने भाजपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था और योगी सरकार में मंत्री भी बने थे, लेकिन बाद में वह बागी हो गए और हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के अहम गठबंधन साथी रहे। हालांकि, चुनाव में सपा की हार के बाद से ही अटकलें लगने लगीं कि राजभर एक बार फिर रास्ता बदल सकते हैं।

बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ मुलाकात की। बैठक में सुनील बंसल भी मौजूद थे। चारों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि, भाजपा या सुभासपा किसी भी पक्ष से इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की गई है।राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना यह है है कि जिस तरह से भाजपा ने राजभर वोटर्स को 2022के चुनाव में अपने पक्ष में किया है इसके अलावा हर वर्गो के बड़े समर्थन का लोहा  मनवाया इससे साफ जाहिर है कि छोटे दलों पर जो जातियों के समीकरण पर चुनावी मैदान में है इनपर संकट का बादल का दौर चल रहा है, कही न कही हर वर्ग में भाजपा की बहुमत का सेंद साफ दिखाई दे रहा है कहीं इसकी भी चिंता भी छोटे पार्टियों को.....।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh