Politics News / राजनीतिक समाचार
सपा के गुंडाराज के डर से जनता ने एकतरफा भाजपा को चुना: बसपा सुप्रीमो
Mar 13, 2022
2 years ago
26.6K
लखनऊ : कल बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यदि मुस्लिम वोट भी दलित वोटों के साथ मिल जाता, तो पश्चिम बंगाल जैसा चमत्कार हो सकता था। वैसे ही परिणाम यहां भी दोहराएं जाते। लोग यह भूल जाते हैं कि बीएसपी ही भाजपा को रोक सकती है सपा नहीं। अगर त्रिकोणीय संघर्ष हुआ होता, तो भाजपा को आने से रोका जा सकता था। उन्होंने आगे कहा कि इस अनुभव को देखते हुए बसपा अब अपनी रणनीति में बदलाव लाएगी।
दलितों ने साथ दिया, इसके लिए आभार
मायावती ने कहा कि हर बार की तरह ही दलित वोट बैंक बसपा के साथ पूरी तरह बना रहा। इसकी मैं जितनी भी तारीफ करूं, वह कम है। हमें बाबा साहब के कारवां को न रुकने देना है, न झुकने देना है। बुरा वक्त खत्म होने वाला है। क्योंकि यूपी में जो नतीजा आया है, उससे बुरा और क्या हो सकता है।
Leave a comment