भाजपा में शामिल हुए अभिनेता अरुण गोविल, रामायण में ‘भगवान राम़’ का निभाया था किरदार,राजनीति से बचते बचते....
राजनीति गलियारें : रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाकर देश के घर-घर में प्रख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं।
5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (5 State Assembly Elections) से पहले अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है।बीजेपी में शामिल होने के बाद गोविल पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे। बीजेपी जहां बंगाल में जय श्रीराम का नारा जोर-शोर से लगा रही है तो वहीं सीएम ममता बनर्जी चंडी पाठ कर रही हैं। बंगाल चुनाव में रामायण के राम के प्रचार से बीजेपी को बड़े लाभ की उम्मीद है।
बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था। लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था। गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे।
Leave a comment