Politics News / राजनीतिक समाचार

भारतीय जनता पार्टी आरक्षण नहीं लौटाई तो 2022 में सफाया तय है -सरवन निषाद प्रदेश प्रभारी निषाद पार्टी

अतरौलिया आजमगढ़ : निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी इंजी0 सरवन निषाद व राष्ट्रीय प्रचारक देवमड़ी का आगमन अतरौलिया के सिकंदरपुर में हुआ । कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अतरौलिया विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रमणि निषाद ने निषादों के इतिहास को दोहराया । कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सरवन निषाद ने कहां की आज पूरे देश का सबसे लंबा और सबसे बड़ा किला निषाद राज का किला माना जाता है वही आज जिस गद्दी पर सपा बसपा के लोग बैठे हैं हमारे पुरखे कभी सोचे भी नहीं थे कि हमें भी कभी यह कुर्सी नसीब होगी उसी तरह बसपा के लोगों की भी बदतर स्थिति थी तो उन्होंने भी अपना एक नेता चुना और आज उनकी दिशा और दशा दोनों बदल गई। इसी तरह हमें भी अपना एक नेता चुनना होगा और आगे बढ़ना होगा ।पंचायत चुनाव में पार्टी अपने सिंबल से चुनाव लड़कर 2022 का रास्ता तय करेगी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल निषाद ने की। आइए सुनाते हैं कि निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सरवन निषाद क्या कुछ कहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh