Politics News / राजनीतिक समाचार

राजनैतिक हिस्सेदारी बढ़ाना मेरा लक्ष्य है- रोहित सक्सेना

सुलतानपर : अखिल भारतीय कायस्थ समाज के प्रदेश अध्यक्ष रोहित सक्सेना ने नगर के एक होटल में दर्जनों कायस्थ समाज के लोगों के साथ बैठक की , बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि संगठन को और गति प्रदान करने के निमित्त प्रदेश के जनपदों में मेरा प्रवास का कार्यक्रम चल रहा है। जिसके क्रम में आज आपके जनपद में आया हूं।मेरी अपील है कि कायस्थ समाज के लोगो की भी सहभागिता तमाम राजनीतिक दलों में हो जिसके तहत समाज को राजनीति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये, उन्होंने आगे यह भी कहा कि आज हमारा समाज पीछे इस लिये है क्यो कि हमारे समाज के लोग पुराने परिपाटी को लेकर जी रहे है , उन्होंने कहा कि हमे पुरानी परिपाटी को खत्म करना होगा , और जो बच्चा राजनीति जैसे अन्य क्षेत्र में अपनी रुचि रखता है तो उसके हौसलों को हम सभी को बढ़ाने का काम करना होगा , उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव आ गया है , जो भी कायस्थ समाज का व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है उसको पूरा समाज मद्दद कर जिताने का काम करे क्यो कि पंचायत चुनाव ही राजनीति की जड़ है , अगर इस चुनाव में हमारे समाज का 10 से 12 प्रतिशत भी सीटे निकलती है तो आगामी विधान सभा के चुनाव में हमारी दावेदारी मजबूत रहेगी। सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद कादीपुर तहसील मुख्यालय स्थित भगवान चित्रगुप्त मन्दिर रानीपुर कायस्थ में पहुंच कर भगवान चित्रगुप्त की आरती पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मन्दिर के अध्यक्ष डॉक्टर मंगला प्रसाद श्रीवास्तव के आवास पर मौजूद लोगों से मुलाकात किया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रोहित सक्सेना व प्रदेश संगठन मंत्री पवन सक्सेना को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री पवन सक्सेना, सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष शिवव्रत लाल श्रीवास्तव,रमन श्रीवास्तव,नीरज श्रीवास्तव, चित्रगुप्त मन्दिर समिति कादीपुर के अध्यक्ष डाक्टर मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, डाक्टर प्रशान्त श्रीवास्तव,ई.माता प्रसाद श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव,सन्दीप श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh