Politics News / राजनीतिक समाचार

शिवसेना ने ममता बनर्जी को, जख्मी बाघिन कहा, वहीं बीजेपी इस.....

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इन दिनों चर्चाओं में छाईं हुईं हैं। जी दरअसल जब से वह चोटिल हुईं हैं तभी से उन्हें सुर्ख़ियों में देखा जा रहा है। अब हाल ही में इसी को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर तंज कसा है। सामना में शिवसेना ने लिखा है, 'जब बाघिन जख्मी हो जाती है तब वो और भी ज्यादा आक्रामक और हिंसक हो जाती है। इसलिए ममता के जख्म उनके विरोधियों पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ने वाले हैं।' इसी के साथ सामना में PM मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा गया है, 'पीएम अक्सर भावुक हो जाते हैं उनके आंसुओं का बांध फूट जाता है लेकिन ममता के पैर का जख्म बीजेपी को सहानुभुति लेने की कोशिश लग रही है। हमारे यहां चुनाव झूठ और सहानुभूति नाम के दो शस्त्रों पर लड़ा जाता है। पश्चिम बंगाल में दोनों तरफ से इन शस्त्रों का टकराव जारी है। नंदीग्राम में सुभेंदु अधिकारी की चुनौती को स्वीकार करके ममता बनर्जी ने जो हिम्मत दिखाई है वो सिर्फ एक बाघिन ही कर सकती है। उन्होंने एक बाघिन की तरह अपने लक्ष्य की तरफ छलांग लगाई़। बीजेपी इसलिए घबराई हुई है क्योंकि वह जानती है कि ऐसी हिम्मत जिस बाघिन में है उसके सामने कौन क्या टिकेगा ।
वहीं आगे सामना में शिवसेना ने कहा, 'ममता बनर्जी के पैर में बहुत चोट लगी है, जिसकी वजह से उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। ममता बनर्जी के मुताबिक यह अपघात नहीं, बल्कि विरोधियों का जानबूझकर किया गया हमला है। वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इसे ममता बनर्जी की चुनाव के लिए लोगों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश बता रहे हैं और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ममता के पैर में चोट लगने की वजह से प्लास्टर भी चढ़ा है। लेकिन उस प्लास्टर की सीबीआई जांच की मांग पश्चिम बंगाल के चुनाव में सबसे बड़ा मजाक कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टर ममता के पैर में चढ़ा है लेकिन चिंता बीजेपी को है। ममता के पैर में लगा प्लास्टर बीजेपी को करीब 10-20 सीटों पर जरूर घायल कर सकता है।'
  इसी के साथ सामना में यह भी कहा गया है कि, 'बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ममता बनर्जी को घेरने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है। ममता की पार्टी में फूट डालने की कोशिश हो रही है, फिर भी पश्चिम बंगाल में दीदी का पूरा जोर बना हुआ है।' इसी के साथ सामना में और भी बहुत कुछ लिखा गया है ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh