नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री कल अयोध्या में करेंगे निरीक्षण
लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा बुधवार को अयोध्या जायेंगे और विभिन्न स्थानों एयरपोर्ट, सभास्थल, धर्मपथ, रामपथ, लतामंगेशकर चौक आदि का निरीक्षण भी करेंगे।
नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा 27 दिसम्बर को अयोध्या पहुंचकर नगर की साफ-सफाई, स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण, लाइटिंग आदि की जमीनी हकीकत को परखेंगे। उन्होंने अधिकारियों को नगरों की साफ-सफाई एवं सुशोभन के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसम्बर के कार्यक्रम के दृष्टिगत भी अयोध्या की व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए मंत्री जी दौरा करेंगे और किसी भी प्रकार की कमियॉ पाये जाने पर उसको दूर करने का भी निर्देश देंगे। अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री जी 30 दिसम्बर को अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात रोड-शो भी करेंगे और अयोध्या रेलवे स्टेशन से दो टेªनों वंदे भारत एक्सप्रेस और पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी फ्लैग-आफ करेंगे। करोड़ो रूपये की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने के दृष्टिगत अयोध्या की साफ-सफाई और व्यवस्था को दुरूस्त किया जाना है।
Leave a comment