यूपी की इन दो बेटियों को डीएसपी बनाएगी योगी सरकार, तीन-तीन करोड़ रुपये भी मिलेंगे, सीएम ने की घोषणा
लखनऊ। एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता मेरठ की गोल्डन गर्ल अन्नू रानी और पारुल चौधरी डीएसपी बनेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेताओं को तीन-तीन करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक साइट पर इसकी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले जो हमारे खिलाड़ी हैं उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तीन-तीन करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने डिप्टी एसपी का पद भी इन खिलाड़ियों को दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द उनको नियुक्ति पत्र भी जारी करेंगे। इस तरह मेरठ में गोल्डन गर्ल अन्नू रानी और पारुल चौधरी चाहेंगी तो प्रदेश में डीएसपी बन सकेंगी। उधर, प्रशासन के स्तर पर भी 16 अक्तूबर को एशियन गेम्स में शामिल और पदक विजेताओं के सम्मान में कैलाश प्रकाश स्टेडियम में विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से इस समारोह में जनप्रतिनिधि, डीएम पदक विजेताओं का सम्मान करेंगे।
Leave a comment