Politics News / राजनीतिक समाचार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश कमेटी के कार्यकर्ताओं ने डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस की महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

आज़मगढ़ निज़ामाबाद : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश कमेटी के आह्वान पर निज़ामाबाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गौसपुर घूरी गांव में शहीद सिनोद कुमार की प्रतिमा पर गांव बटोर करके डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस की महंगाई के विरोध में सीपीआई राज्य कौंसिल सदस्य जितेंद्र हरि पांडेय के नेतृत्व में जमकर सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाये।
    गौसपुर गांव में शहीद स्मारक पर गांव के महिलाओ,पुरूषों के साथ हाथों में महंगाई के विरोध में तख्तियां लेकर डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के विरोध में सरकार को जमकर कोसा।
    शिवदास,हरिगेन राम आदि ने भी विचार व्यक्त किये।इस मौके पर शहीद सिनोद कुमार के पिता तूफानी राम,माता कवलपत्ति देवी,जलालुद्दीन,राहुल,खरपत्तू,धरमू राम,धीरेंद्र,विजय,रामपत,लीला देवी,कौशिल्या,बरफी, अंजली, कमली अनारी, यशोदा,प्रभात,विशाल आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh