Politics News / राजनीतिक समाचार

डीजल, पेट्रोल व गैस के दामों की बढ़ोतरी पर वामपंथी संघठन ने दिया ज्ञापन

लालगंज, आजमगढ़ : वामपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीजल, पेट्रोल, गैस की बढ़ी कीमतों और मंहगाई के खिलाफ लालगंज तहसील पर प्रदर्शन कर उपजिला अधिकारी लालगंज को राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र सौपा, ज्ञापन देने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता डा. बसन्त ने कहा कि मोदी सरकार अडानी, अम्बानी की हुक्मदुली कर रही है इसे देश के मजदूरों किसानों छात्रों नौजवानों सहित मध्यम क्लास से भी कोई लेना देना नहीं है इन्ही पूंजीपतियों के फायदे लिए आम जनता मंहगाई बढ़ा कर तबाह किया जा रहा है वामपंथी संगठन इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे कार्यक्रम में का. बी. राम कामरेड जीयालाल , कामरेड पंच देव राही, राजकुमार, हरिशचन्द्र, कालिका सहित तमाम लोग शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh