Politics News / राजनीतिक समाचार

मिनी पॉटरी कलस्टर के सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन .....

मऊ :मिनी पॉटरी कलस्टर के सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया l
                                      तहसील घोसी क्षेत्र के दादनपुर गांव में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय व खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा कुम्हारी कला को आगे बढ़ाने के लिए स्फूर्ति योजना के अंतर्गत संचालित मिनी पॉटरी के कलस्टर सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन 22 फरवरी की सायं 5:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया सुविधा केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और श्री प्रताप चंद्र षॾगी द्वारा किया गया, स्फूर्ति योजना के तहत जनपद मऊ समेत कुल 50 क्लस्टर सेंटरों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया

 साथ ही इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि इस उद्योग से क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा मिट्टी के बर्तन की उपयोगिता बढ़ेगी साथ ही स्फूर्ति योजना पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई कार्यक्रम में उपस्थित बीबी स्वेन सचिव यम यस यम ई, ने अपने संबोधन के माध्यम से स्फूर्ति कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की l स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व कर रही प्रदेश मंत्री श्रीमती शकुंतला चौहान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा इस परियोजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जनकल्याण एवं ग्रामीण उत्थान संस्थान आजमगढ़ को दी गई है 

जिसके माध्यम से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को इस कार्य में रोजगार प्राप्त होगा साथ ही क्षेत्र का विकास भी संभव है आगे उन्होंने शिल्पकार व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से पाटरी कला स्फूर्ति योजना से जोड़ने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा था और कठिन परिश्रम के कारण क्षेत्र के लगभग 500 लोगों को रोजगार से जोड़ने का एक जरिया आज सुनिश्चित हो पाया है इस सामान्य सुविधा केंद्र पर मिटटी के बर्तन के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं जिससे मिट्टी को गूथने से लेकर बर्तन बनाने का कार्य बहुत आसानी से किया जा सकता है बर्तन को पकाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित डीजल पर सरवेश भी लगाया गया है l कार्यक्रम में संस्था के उमाशंकर शर्मा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक मुकेश श्रीवास्तव भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना प्रबंधक प्रदीप सिंह बैजनाथ प्रजापति तथा क्षेत्र के काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh